
NT Awards: जी हिन्दुस्तान की धूम, बेस्ट टॉक शो (हिंदी) के लिए मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह सम्मानित
Zee News
जी हिन्दुस्तान के एंकर प्रत्युष खरे को बेस्ट प्राइम टाइम एंकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. लवीना राज को यंग टीवी जर्नलिस्ट अवॉर्ड मिला है.
नई दिल्ली: News Television Awards: राजधानी में आयोजित एनटी अवॉर्ड सम्मान समारोह में टीवी चैनल ज़ी हिंदुस्तान की झोली में तीन बड़े अवॉर्ड आए हैं. मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह को बेस्ट टॉक शो (हिंदी) के लिए सम्मानित किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के लिए उन्हें यह अवॉर्ड मिला है. NT अवॉर्ड में ने लहराया परचम. Best Talk Show (हिंदी) के लिए मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह को सम्मानित किया गया. NT अवॉर्ड्स: ज़ी हिंदुस्तान की झोली में कई अवॉर्ड, प्रत्युष खरे को बेस्ट प्राइम टाइम एंकर अवॉर्ड से किया गया सम्मानित Awards are always encouraging to the team…
वहीं जी हिन्दुस्तान के एंकर प्रत्युष खरे को बेस्ट प्राइम टाइम एंकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. लवीना राज को यंग टीवी जर्नलिस्ट अवॉर्ड मिला है. 10 जून को नई दिल्ली के हॉलीडे इन में इस अवॉर्ड का आयोजन किया गया. — ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) — Lavina (@RajLaveena)