
Noida Sector 63 में भीषण आगः दो बच्चे झुलसे, 1600 से ज्यादा झुग्गियां थीं एरिया में
Zee News
दोपहर से आग बुझाने में लगीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर ही मौजूद हैं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
नोएडाः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) स्थित बहलोलपुर इलाके की झुग्गियों में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. आग बुझाने में लगीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घटना स्थल से दो बच्चों के शव बरामद किए हैं. दोपहर से आग बुझाने में लगीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर ही मौजूद हैं. कई घंटों के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में जान गंवाने वाले बच्चों के परिवार को 4 लाख रुपए का मुआवजे देने की घोषणा की. उन्होंने साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं. Noida: Fire broke out at Bahlolpur slum cluster today 20 बीघा एरिया में 1600 से ज्यादा झुग्गियां मामला नोएडा के सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर से सामने आया, जहां रविवार दोपहर आग लगने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग में झुलसे दो बच्चों के शवों को बाहर निकाला. जानकारी मिली है कि 20 बीघा के इस एरिया में 1600 से ज्यादा झुग्गियां हैं, जहां करीब 7 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं.More Related News