![Noida Sector 63 में भीषण आगः दो बच्चे झुलसे, 1600 से ज्यादा झुग्गियां थीं एरिया में](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/11/803733-fire-noida.jpg)
Noida Sector 63 में भीषण आगः दो बच्चे झुलसे, 1600 से ज्यादा झुग्गियां थीं एरिया में
Zee News
दोपहर से आग बुझाने में लगीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर ही मौजूद हैं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
नोएडाः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) स्थित बहलोलपुर इलाके की झुग्गियों में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. आग बुझाने में लगीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घटना स्थल से दो बच्चों के शव बरामद किए हैं. दोपहर से आग बुझाने में लगीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर ही मौजूद हैं. कई घंटों के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है. घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में जान गंवाने वाले बच्चों के परिवार को 4 लाख रुपए का मुआवजे देने की घोषणा की. उन्होंने साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं. Noida: Fire broke out at Bahlolpur slum cluster today 20 बीघा एरिया में 1600 से ज्यादा झुग्गियां मामला नोएडा के सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर से सामने आया, जहां रविवार दोपहर आग लगने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग में झुलसे दो बच्चों के शवों को बाहर निकाला. जानकारी मिली है कि 20 बीघा के इस एरिया में 1600 से ज्यादा झुग्गियां हैं, जहां करीब 7 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.