
Noida Fire: देखते ही देखते खाक हो गई 200 झुग्गियां, 2 बच्चों के मिले शव; मचा कोहराम
Zee News
नोएडा में रविवार को आग की बड़ी घटना हो गई. इस घटना में 200 झुग्गियां पूरी तरह जल गईं और 2 बच्चों के शव बरामद हुए.
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में रविवार को आग (Fire) लगने से करीब 200 झुग्गियां जलकर खाक हो गई. घटना में 2 बच्चों की भी जलकर मौत हो गई. जबकि कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक आग (Fire) लगने की यह घटना नोएडा के सेक्टर 65 के तहत आने वाले बहलोलपुर गांव में हुई. वहां करीब 20 बीघा जमीन पर सैकड़ों झुग्गियां बसी हैं. पुलिस के अनुसार आग की शुरुआत एक बंद झुग्गी से हुई थी. चूंकि घटना के वक्त हवा का बहाव तेज था, इसलिए थोड़ी ही देर में आसपास की सभी झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं.More Related News