
Noida: सैकड़ों झुग्गियों में लगी भीषण आग, 2 बच्चियों की झुलसकर मौत
Zee News
Fire in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसमें दो बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं लगभग 150 से 200 झुग्गियां खाक हो गईं
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में भीषण आग लग गई, जिसमें दो बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई. नोएडा के सेक्टर 63 में लगी इस भयानक आग की सूचना मिलते ही करीब 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बहलोलपुर गांव के एक खाली प्लॉट में करीब 150 से अधिक झुग्गियां बनी हुई थीं, जहां बिहार और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के लोग किराए पर रहते थे. दोपहर करीब 12:45 बजे अधिकांश पुरुष काम से बाहर गए हुए थे. वहीं महिलाएं भी घर से बाहर थीं, उसी दौरान अचानक झुग्गी बस्ती में आग लग गई. उस वक्त बच्चे झुग्गियों में सो रहे थे.More Related News