![Noida: डिप्रेशन में Coronavirus से संक्रमित मरीज, अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूद दे दी जान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/24/811898-corona-patient-committed-suicide-was-admit-in-kailash-hospital.jpg)
Noida: डिप्रेशन में Coronavirus से संक्रमित मरीज, अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूद दे दी जान
Zee News
Coronavirus Patient Committed Suicide In Hospital: जानकारी के मुताबिक, मृतक इलाज के दौरान ही डिप्रेशन का शिकार हो गया और देर रात उसने अस्पताल की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी.
गौतम बुद्ध नगर: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में लोग इलाज के दौरान डिप्रेशन का शिकार भी हो रहे हैं और एक गलत कदम उठा अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में सेक्टर 27 के कैलाश हॉस्पिटल से आया है, जहां गुरुवार देर रात अस्पताल की 5वीं मंजिल से एक कोरोना संक्रमित मरीज ने छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई. बता दें कि दिल्ली (Delhi) में शाहदरा की विश्वास नगर कालोनी के रहने वाले 53 साल के सुनील को 18 अप्रैल, 2021 को कैलाश हॉस्पिटल के सेमी प्राइवेट वार्ड में एडमिट करवाया गया था. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से अस्पताल में उनका इलाज जारी था.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.