
Noida: कोरोना की वजह से हुई महिला की मौत, खबर सुन कुछ ही पल में संक्रमित पति ने भी तोड़ा दम
Zee News
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में दिल दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पति-पत्नी की एक ही दिन में मौत हो गई.
नोएडा: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और महामारी की वजह से देशभर में रोजाना करीब 4 हजार मौतें हो रही हैं. इस बीच दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में दिल दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पति-पत्नी की एक ही दिन में मौत हो गई. न्यूजट्रैक की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दादरी के पल्ला गांव के रहने वाले 75 साल के गजराज भगत और उनकी पत्नी रामेश्वरी देवी की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों ने रामेश्वरी देवी को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यह खबर सुनकर गजराज भगत की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हे सांस लेने में दिक्कत होने लगी.More Related News