
Nizamuddin Markaz में एक वक्त में 50 लोग पढ़ सकेंगे नमाज, Delhi High Court ने दी प्रमीशन
Zee News
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) में नमाज के लिए 50 लोगों को अंदर जाने की दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने प्रमीशन दे दी है. कोर्ट ने कहा कि उसका यह आदेश कोरोना के हालात पर निर्भर करेगा.
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने गुरुवार को निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) मस्जिद में रमजान के दौरान 50 लोगों को दिन में पांच वक्त की नमाज अदा करने की इजाजत दे दी. जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं. हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने निजामुद्दीन पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि वो दिन में पांच बार 50 लोगों को मस्जिद (बंगले वाली) की पहली मंजिल पर नमाज के लिये प्रवेश की इजाजत दें. दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने कोर्ट से मांग की कि नमाजियों की संख्या संख्या बढ़ाई जाए. इसके साथ ही मस्जिद की बाकी मंजिलों के इस्तेमाल की भी इजाजत दी जाए, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया.More Related News