
Nithari Case: 19 लड़कियों का Rape और Murder करने वाले दोषी क्यों बरी हुए? जानें अब क्या करेगी CBI
Zee News
Nithari Case: निठारी केस के दोषियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बरी कर दिया है. उन पर लगी फांसी की सजा को भी रद्द कर दिया है.
नई दिल्ली: Nithari Case: देश के चर्चित निठारी कांड मामले में दोषी करार दिए गए आरोपियों को बरी कर दिया है. आरोपी सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को फांसी होनी थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने न सिर्फ फांसी की सजा रद्द कर दी, बल्कि दोनों को तमाम मामलों से बरी भी कर दिया है. हाईकोर्ट के इस फैसले को सीबीआई सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. इससे पहले गाजियाबाद के सीबीआई कोर्ट ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई थी.
More Related News