
NIOS 12th Exam 2021: इस बोर्ड ने भी रद्द किए बोर्ड एग्जाम, रिजल्ट के लिए बनेगा ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया
Zee News
सीबीएसई (CBSE) के बाद अब राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने 12वीं की परीक्षाओं (NIOS 12th Exam 2021) को रद्द करने का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: सीबीएसई (CBSE) के बाद अब राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने 12वीं की परीक्षाओं (NIOS 12th Exam 2021) को रद्द करने का ऐलान कर दिया है. अब स्टूडेंट्स के लिए पासिंग क्राइटेरिया तैयार कर उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा. Keeping the safety and security of our students on priority, NIOS cancels class 12 examinations. Students will be evaluated based on objective criteria to be announced soon. This will benefit around 1.75 Lakhs students. बताते चलें कि कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार सीबीएसई (CBSE) की परीक्षा रद्द कर चुकी हैं. उसके नक्शेकदम पर चलते हुए बाद में यूपी समेत कई राज्यों ने भी 12वीं के बोर्ड एग्जाम कैंसल करने का ऐलान कर दिया. ये सब इससे पहले 10वीं की बोर्ड परीक्षा को भी रद्द कर चुके थे. — Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank)More Related News