
Nikita Tomar Case में आज आएगा कोर्ट का फैसला, दोषियों के लिए की गई फांसी की मांग
Zee News
Nikita Tomar Case: कोर्ट का फैसला आने से पहले निकिता के पिता ने कहा कि हमें भरोसा है फांसी का फैसला आएगा और इससे कम मंजूर भी नहीं है. पांच महीने हमारे रो-रोकर बीते हैं और बेटी का गम हमें जिंदगी भर रुलाता रहेगा.
फरीदाबाद: निकिता तोमर हत्याकांड के मामले में हरियाणा के फरीदाबाद कोर्ट में दोनों पक्षों की सजा को लेकर बहस पूरी हो गई है. कोर्ट 3:30 बजे दोषियों को सजा पर फैसला सुनाएगा. बता दें कि अभियोजन पक्ष ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है. जबकि बचाव पक्ष ने उनकी उम्र को देखते हुए कम से कम सजा देने की मांग की है.More Related News