
NIA ऑफिस पहुंचे मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, कई अहम सवालों के जवाब आएंगे सामने
Zee News
Param Bir Singh reached NIA office: मुंबई पुलिस के पूर्व कमीश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) बुधवार सुबह 9.30 बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के ऑफिस पहुंचे.
मुंबई: एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरेन की हत्या मामले (Mansukh Hiren Murder Case) में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस के पूर्व कमीश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) बुधवार सुबह 9.30 बजे मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के ऑफिस पहुंचे. उम्मीद जताई जा रही है कि परमबीर सिंह से कई अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं. Mumbai: Former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh arrives at the NIA office, in connection with the Antilia bomb scare case — ANI (@ANI)More Related News