
New Vehicle Scrap Policy का ऐलान, बदलावों के साथ आम जनता को होंगे ये फायदे
Zee News
मंत्रालय के अनुसार, भारत में 51 लाख हल्के मोटर वाहन है जो 20 वर्ष से अधिक पुराने हैं. जबकि 34 लाख हल्के मोटर वाहन ऐसे हैं जो 15 वर्ष से अधिक पुराने है. वहीं वैलिड फिटनेस सर्टिफिकेट के बिना करीब 17 लाख मध्यम और भारी कमर्शियल वाहन चल रहे हैं जो 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) ने गुरुवार शाम नई स्क्रैप पॉलिसी (New Scrap Policy) जारी कर दी गई है. इस पॉलिसी के तहत, ना सिर्फ पुराने वाहनों को स्क्रैप करने का बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नए व्हीकल को खरीदने के लिए आम जनता को फाइनेंशियल सपोर्ट भी मिलेगी. पॉलिसी के अनुसार, प्राइवेट गाड़ियों का 20 साल और कमर्शियल गाड़ियों का 15 साल बाद फिटनेस टेस्ट कराना होगा. इस दौरान यदि कोई गाड़ी फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाती है या आरसी रिन्यू नहीं हो पाती है तो उसे गाड़ी को ऐंड ऑफ लाइफ व्हीकल (End of Life Vehicle) घोषित कर दिया जाएगा.More Related News