New Digital Rules: हुकूमत ने सोशल मीडिया कंपनियों से मांगी रिपोर्ट, कहा- आज ही बताएं
Zee News
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने बड़ी कंपनियों से जानकारी मांगी है और इस बात पर जोर दिया है कि कंपनियां इसकी दस्तीक करें और अपना जवाब जल्द से जल्द और मुम्किना तौर पर आज ही दें.
नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत (Centre Govt) ने आज (बुधवार) अहम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को खत लिखकर पूछा कि क्या उन्होंने आज से लागू होने वाले नए डिजिटल नियमों पर अमल किया है और इस मामले में आज ही उनसे जवाब मांगा है. तीन महीने का दिया गया वक्त आज खत्म फेसबुक, व्हॉट्सएप और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स को नए नियमों पर अमल करने के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया था, जिसके लिए उन्हें भारत में एक अमलदरआमद ऑफिसर तकर्रुर करने, ग्रीवेंस मैकेनिज्म सिस्टम कायम करने और कानूनी हुक्म के 36 घंटे के अंदर मुताज़ा मवाद को हटाने के लिए कहा था.More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.