
Nepal: SC से केपी शर्मा ओली को झटका, संसद की बहाली और देउबा को PM बनाने का आदेश
Zee News
Nepal Political crisis: चीफ जस्टिस चोलेंद्र शमशेर राणा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाया कि ओली की सिफारिश पर पार्लियामेंट को भंग करने का सदर भंडारी का फैसला एक गैर कानूनी अमल है.
काठमांडू: नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने एक नाटकीय कदम में सोमवार को वज़ीरे आज़म के.पी. शर्मा ओली के पार्लियामेंट को भंग करने के फैसले को पलट दिया और इसे बहाल करने के लिए एक उबुरी आदेश जारी किया. साथ ही सदर विद्या देवी भंडारी को नेपाली कांग्रेस के सदर शेर बहादुर देउबा को नया वज़ीरे आज़म बनाने का आदेश दिया. चीफ जस्टिस चोलेंद्र शमशेर राणा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाया कि ओली की सिफारिश पर पार्लियामेंट को भंग करने का सदर भंडारी का फैसला एक गैर कानूनी अमल है.More Related News