![NEET-MDS के दाखिलों के लिए काउंसलिंग कब होगी, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से दो दिन में मांगा जवाब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/09/893962-supreme-ciurt.jpg)
NEET-MDS के दाखिलों के लिए काउंसलिंग कब होगी, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से दो दिन में मांगा जवाब
Zee News
पीठ ने कहा, ‘‘यह क्या है? हमने पिछले हफ्ते पढ़ा था कि केंद्र ने ओबीसी आरक्षण को मंजूरी दे दी है. अब फिर से आप इसे अक्टूबर या नवंबर में खिसका देंगे. हम इसकी इजाजत नहीं देंगे.
नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से सोमवार को 11 अगस्त तक इस संबंध में जानकारी देने को कहा कि वह नीट-एमडीएस में दाखिले के लिए काउंसलिंग कब शुरू करेगा, जिसके लिए 16 दिसंबर, 2020 को परीक्षा आयोजित की गई थी. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने कहा कि अब जब केंद्र ने मेडिकल सीटों में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण को मंजूरी दे दी है तो वह काउंसलिंग कब कराएगा? केंद्र की जानिब से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के एम नटराज ने कहा कि सरकार को इस सिलसिले में नोटिफिकेशन जारी करने और तौर-तरीके तैयार करने के लिए दो सप्ताह का वक्त चाहिए. पीठ ने कहा, ‘‘यह क्या है? हमने पिछले हफ्ते पढ़ा था कि केंद्र ने ओबीसी आरक्षण को मंजूरी दे दी है. अब फिर से आप इसे अक्टूबर या नवंबर में खिसका देंगे. हम इसकी इजाजत नहीं देंगे. आप कृपया हमें बुध तक बताएं कि आप काउंसलिंग कब आयोजित करेंगे? हम इसे पहले मामले के रूप में सूचीबद्ध कर रहे हैं. आप हमें जानकारी दें.’’ सरकार और अन्य एजेंसी कर रही है टालमटोल केंद्र सरकार ने हाल में अखिल भारतीय आरक्षण योजना के तहत मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा और दंत पाठ्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत और मुआशी तौर पर कमजोर तबके (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया था. इससे पहले, न्यायालय ने नीट-एमडीएस में दाखिले के लिए काउंसलिंग आयोजित करने में देरी पर 12 जुलाई को संज्ञान लिया था. शीर्ष अदालत ने कहा था कि केंद्र और दीगर फरीक एक साल से ‘‘टाल-मटोल’’ कर रहे हैं. पीठ ने संबंधित पक्ष की याचिका पर कहा था कि ये योग्य बीडीएस छात्र हैं और केंद्र ने पिछले साल से काउंसलिंग क्यों नहीं की.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.