![Naya Savera: बुरहान वानी का एनकाउंटर करने वाले SP वैद्य ने बताया 370 हटने के बाद किन-किन चीजों से मिली निजात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/31/796063-sp.jpg)
Naya Savera: बुरहान वानी का एनकाउंटर करने वाले SP वैद्य ने बताया 370 हटने के बाद किन-किन चीजों से मिली निजात
Zee News
ज़ी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" में अपनी बड़ी बड़ी हुसूलियाबियों के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व डीजीपी एस. पी. वैद्य (Shesh Paul Vaid) ने आतंकी बुरहान एनकाउंटर मामले में बोलते हुए कहा कि बुरहान वानी को पोस्टर ब्वॉय बनाने में सोशल मीडिया ने अहम रोल अदा किया.
जम्मू: ज़ी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" में अपनी बड़ी बड़ी हुसूलियाबियों के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व डीजीपी एस. पी. वैद्य (Shesh Paul Vaid) ने आतंकी बुरहान एनकाउंटर मामले में बोलते हुए कहा कि बुरहान वानी को पोस्टर ब्वॉय बनाने में सोशल मीडिया ने अहम रोल अदा किया. जब बुरहान वानी को एकनाउंटर मार दिया गया तो कश्मीर में हैजानी सी कैफियत पैदा हो गई थी. कश्मीर में एकदम सारा सिस्टम कॉलेप्स हौ गया था. उन्होंने बताया कि बहुत सारे इलाके ऐसे थे जो बिल्कुल कट ऑफ हो चुके थे. बहुत सारे जिलों और तहसीलों के रास्ते बंद हो गए थे. बहुत सारी सड़कों पर बिजली के पोल या पेड़ काटकर डाल दिए गए. जब वहां आर्मी या पुलिस जाती थी तो उनपर पथराव होता था. हमारे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था कि इसको किस तरह नॉर्मल किया जाए. जिसके बाद हमने एक ऐसा एक्शन शुरू किया, आर्मी और सीआरपीएफ के दस्तों को साथ लेकर खुद में एक-एक जिले और तहसीलों में गया और सभी रास्ते साफ किए. वहां बहुत पथराव हुआ जिसमें कई जख्मी भी हुए, बहुत सारी जगहों पर एनकाउंटर भी हुए.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.