
Nawada: 10 हजार रुपए की खातिर तोड़ दी शादी, विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा
Zee News
Nawada Samachar: घायल सत्येंद्र मांझी ने बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी भगिनी की शादी अर्जुन मांझी के बेटे प्रमोद मांझी से 70 हजार रुपए में तय की थी. शादी तय होने पर लड़की वालों की तरफ से 60 हजार रुपए लड़के के पिता को वर्ष 2020 में ही दे दिए गए.
Nawada: बिहार के नवादा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महज 10 हजार रुपए की खातिर दहेज लोभियों ने शादी तोड़ दी. शादी टूटने से निराश होने पर वर-वधु पक्ष के लोगों के बीच मंगलवार की देर रात जमकर हुए मारपीट हुई जिसमें महिला समेत दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायल लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, मामला रजौली थाना क्षेत्र के हरैयाकोला गांव का हैं. मारपीट में घायल होने वालों में सिरदला थाना क्षेत्र खटानी गांव के सत्येंद्र मांझी, लालदेव मांझी और क्रांति देवी शामिल हैं. घायल सत्येंद्र मांझी ने बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी भगिनी की शादी हरैयाकोला गांव निवासी अर्जुन मांझी के बेटे प्रमोद मांझी से 70 हजार रुपए में तय की थी. शादी तय होने पर लड़की वालों की तरफ से 60 हजार रुपए लड़के के पिता अर्जुन मांझी को वर्ष 2020 में ही दे दिए गए लेकिन किसी कारणवश उस समय शादी नहीं हो सकी. वहीं, अब जब शादी की बात आगे बढ़ी तो लड़के पक्ष के लोग प्रतिदिन टालमटोल करने लगे और बकाया पैसा मांगने लगे.More Related News