
Navneet Kalra के ससुर और दोस्त के ठिकानों पर ED की रेड, Oxygen Concentrators की कालाबाजारी का है आरोप
Zee News
Navneet Kalra Case: 12 हजार से 20 हजार की कीमत पर खरीदे गए Oxygen Concentrators को 70 हजार की कीमत पर बेचा जा रहा था. और साथ ही लोगों को कहा जा रहा था कि इनको जर्मनी से खरीदा गया है लेकिन असल में ये चीन से खरीदा गया माल था
नई दिल्ली: देश में फैली कोरोना महामारी का फायदा उठा Oxygen Concentrators की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार नवनीत कालरा के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज करके प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में कालरा और Metrix Cellular कंपनी के मालिक गगन दुग्गल के ठिकानों पर छापेमारी की. इसी के साथ ईडी ने नवनीत कालरा के ससुर के ठिकानों पर भी बैंक फ्रॉड के मामले में छापेमारी की. दोनों मामले अलग-अलग हैं लेकिन जांच के लिए छापेमारी एक साथ की जा रही है.More Related News