Nautapa 2021: कोरोना काल के बीच अगले 9 दिन हो जाएं सतर्क, शुरू हो गया 'नौतपा'
Zee News
नौतपा 2021 की शुरुआत हो चुकी है. अगले 9 दिन सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे. ये वो समय होता है जब सूर्य धरती के सबसे ज्यादा करीब होता है. यानी अगले 9 दिन तक चिलचिलाती आपको परेशान कर सकती है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर के बीच आज यानी 25 मई से नौतपा (Nautapa) की शुरुआत हो गई है. ये 3 जून तक चलेगा. इन 9 दिनों में सूर्य अपने सर्वोच्च ताप में होगा. इसलिए गर्मी भी अपने चरम पर होती है. साथ ही इस अवधि में आगामी मानसून की स्थिति के बारे में पता चलता है कि इस साल मानसून (Monsoon 2021) कैसा रहने वाला है. आइए जानते हैं कि नौतपा इतना महत्वपूर्ण क्यों है, और ज्योतिषविदों इसे लेकर क्या कहते हैं... सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में होकर वृष राशि के 10 से 20 अंश तक रहता है तब नौतपा होता है. इन दिनों सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होता है. इस नक्षत्र में सूर्य करीब 15 दिनों तक रहेगा. लेकिन शुरुआती 9 दिनों में गर्मी बहुत बढ़ जाती है. इसलिए इन 9 दिनों के समय को ही नौतपा कहा जाता है. आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं और 8 जून की सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक वहां रहेंगे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?