
Nashik के लोगों को लेना होगा Online Appointment, तभी कर पाएंगे अंतिम संस्कार
Zee News
कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों और उनसे हो रही मौत के आंकड़ों को देखते हुए नासिक महानगर पालिका (Nashik Mahanagar Palika) ने एक वेबसाइट जारी की है, जहां लोग अंतिम संस्कार के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. ऐसा करने से भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा.
नासिक: पूरे देश की तरह ही महाराष्ट्र में भी कोरोना (Corona) से होने वाली मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में शमशान घाटों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब इसी को देखते हुए महाराष्ट्र के नासिक में जिला प्रशान ने बड़ा निर्णय लिया है. नासिक महानगर पालिका (Nashik Mahanagar Palika) ने लोगों की दिक्कतों का समाधान करने के लिए एक वेबसाइट जारी की है. ऐसा करके प्रशासन ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ दिया है. दरअसल, कोरोना (Corona) के मद्देनजर श्मशान गृहों में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को होने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए नासिक महानगर पालिका (Nashik Mahanagar Palika) ने वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट के जरिए लोगों को पता चल सकता है कि कौन से नजदीकी श्मशान घर में अंतिम संस्कार (Cremation) के लिए जगह खाली है.More Related News