
Nasal Spray Covid Vaccine: कब तक आ जाएगी कोरोना की नेजल स्प्रे वैक्सीन? 7 का क्लिनिकल ट्रायल जारी
Zee News
नाक से दी जानी नेजल स्प्रे वैक्सीन (Nasal Spray Covid Vaccine) ज्यादा प्रभावी रहेगी. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह गेमचेंजर साबित हो सकती है.
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) का कहर जारी है, इस बीच वैक्सीनेशन ड्राइव फुल स्पीड पर चल रही है. केंद्र की ओर से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक मुफ्त में उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और 1.84 करोड़ से अधिक खुराक अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में लगभग 51 लाख खुराक और मिल जाएंगी. फिलहाल 2 स्वदेशी वैक्सीन के अलावा रूस की Sputnik V Vaccine वैक्सीन भी आ चुकी है. इस बीच Nasal Spray Covid Vaccine पर भी काम जारी है. 7 Vaccine पर काम जारी है जानकारों का मानना है कि नाक से दी जाने वाली वैक्सीन (Nasal Spray Covid Vaccine) कोरोना से जंग में बड़ा हथियार साबित होगी. इस वैक्सीन की केवल एक खुराक ही कारगर होगी लेकिन सवाल उठता है कि ये वैक्सीन आखिर कब तक आएगी? बीते दिनों WHO द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 7 Nasal Spray Covid Vaccine पर काम जारी है. इनका क्लिनिकल ट्रायल UK, US, भारत और चीन जैसे देशों में जारी है.More Related News