
Nari Shakti se Samvad: PM Modi ने महिला स्वंय सहायता समूह की सदस्यों से की बात, जारी की 1625 करोड़ की राशि
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 'आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद (Nari Shakti se Samvad)' प्रोग्राम में महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से बात की और कार्यक्रम के दौरान 4 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए 1625 करोड़ रुपये का फंड भी रिलीज किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद (Nari Shakti se Samvad)' प्रोग्राम में हिस्सा लिया और महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों से बात की. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान 4 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए 1625 करोड़ रुपये का फंड भी रिलीज किया. इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के 7500 सदस्यों को बीज के लिए 25 करोड़ रुपए जारी किए, जो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की PMFME योजना के तहत दी जा रही है. महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'कोरोना में जिस प्रकार से हमारी बहनों ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देशवासियों की सेवा की वो अभूतपूर्व है. मास्क और सेनेटाइजर बनाना हो, जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाना हो, जागरूकता का काम हो, हर प्रकार से आपकी सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है.'More Related News