
Narendra Giri Death Case: शिष्य Anand Giri को लेकर देहरादून निकली CBI
Zee News
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरी अभी सीबीआई की कस्टडी में हैं. इसी बीच उनका हरिद्वार का आश्रम सील किया जा चुका है. लेकिन, बीते दिन इस सील हुए आश्रम में चोरी का प्रयास किया गया. हालांकि इस बीच CBI Anand Giri को लेकर देहरादून के लिए निकली है.
More Related News