
Narada Sting Operation: HC ने ममता के दो वज़ीरों समेत चार नेताओं को दी ज़मानत, रखी ये शर्त
Zee News
Narada Sting Operation: साल 2014 में बंगाल के एक सहाफी ने TMC के कुल 12 नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) किया था. इनमें उस वक्त के 7 सांसद, ममता बनर्जी सरकार के 4 मंत्री और TMC के एक विधायक शामिल थे.
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने शुक्रवार नारद स्टिंग ऑपरेशन (Narada Sting Operation) मामले में गिरफ्तार ममता बनर्जी के दो वज़ीर- सुब्रत मुखर्जी और फरहाद हाकिम, एक MLA-मदन मित्रा और साबिक MLA- सोवन चटर्जी को इंट्रीम ज़मानत देने का हुक्म दिया है. साथ साथ कोर्ट ने इन नेताओं को दो लाख रुपए के निजी बांड देने का हुक्म दिया है. कोर्ट ने ये भी कहा है कि ये नता मीडिया को अपना इंटरव्यू या बयान नहीं देंगे. अदालत ने इन तेताओं को हुक्म दिया है कि जांच अफसरों की जानिब से बुलाये जाने पर वे डिजिटल जराए से उनसे मुलाकात करेंगे.More Related News