
Narad Sting Case: जेल में कटेगी TMC नेताओं की रात, Calcutta High Court ने टाली सुनवाई
Zee News
नारद स्टिंग केस मामले की सुनवाई कोलकाता हाई कोर्ट ने गुरुवार के लिए टाल दी है. यानी चारों नेताओं को आज की रात जेल में रहना होगा. गुरुवार को हाई कोर्ट दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.
कोलकाता: कोलकाता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने नारद स्टिंग टेप (Narada Sting Case) मामले में सुनवाई गुरुवार के लिए स्थगित कर दी. इस मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो मंत्री, एक विधायक और कोलकाता के पूर्व महापौर को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने गिरफ्तार किया है. हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई स्थगित होने के कारण मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी न्यायिक हिरासत में रहेंगे और उनकी आज की रात जेल में कटेगी.More Related News