
Nalanda: प्यार के नाम पर छात्रा के साथ हुआ धोखा, पीड़िता ने प्रेमी के माता-पिता पर लगाया बड़ा आरोप
Zee News
Nalanda news: छात्रा का कहना है कि 'शिशुपाल युवक उसे प्रेम जाल में फंसा कर 3 साल तक शादी का झांसा देता रहा और अंत: जब मैं उसके घर गई तो उसने शादी से इनकार करते हुए मेरे बाल खींचते हुए घर से बाहर फेंक दिया.'
Nalanda: पहले प्यार का नाटक, फिर लड़की का शारीरिक शोषण और उसके बाद शादी से इंकार. कुछ ऐसा ही मामला नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक शिशुपाल नामक युवक ने एक लड़की के साथ तीन साल तक प्यार का नाटक रचते हुए उसका शारीरिक शोषण (Physical Torture) करता रहा. लेकिन जब लड़की ने उसपर शादी करने के लिए दबाब डाला तो उसने उसे घर से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया. इसके बाद प्यार में धोखा खाई लड़की ने शिशुपाल और उसके माता-पिता पर दीपनगर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. छात्रा का कहना है कि 'शिशुपाल युवक उसे प्रेम जाल में फंसा कर 3 साल तक शादी का झांसा देता रहा और अंत: जब मैं उसके घर गई तो उसने शादी से इनकार करते हुए मेरे बाल खींचते हुए घर से बाहर फेंक दिया.' यही नहीं, उसके माता-पिता ने भी उसके साथ बदसलूकी की.More Related News