
Nagpur में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में की दारू-मुर्गे की पार्टी, Video Viral होते ही 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Zee News
नागपुर में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में बैठकर दारू और मुर्गे की पार्टी करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ने ये कार्रवाई की है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर जिले की पुलिस (Nagpur Police) के दामन पर एक और दाग लगाने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में तीन पुलिसकर्मी असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (ACP) के दफ्तर में दारू और मुर्गे की पार्टी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन पुलिसकर्मी बकायदा ACP आफिस में ही महफिल जमाए बैठे हैं. मेज पर जाम और चखने के साथ ही मुर्गे का भी इंतजाम किया गया है. जब पुलिसकर्मियों के इस कारनामें का वीडियो डीसीपी लोहित मतानी ने देखा तो वो भी चौंक गए. उन्होंने तुरंत वीडियो पर संज्ञान लिया और तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.More Related News