
Mysterious woman in Antilia case: जांच के दायरे में आई रहस्यमयी महिला कौन?
Zee News
NIA ने सचिन वझे के पीछे एक रहस्यमयी महिला को भी चलते हुए देखा है. CCTV फुटेज में मिला यह सीन उसी होटल का है जहां वझे फरवरी में पांच दिन बिताने गया था. रहस्यमयी महिला NIA की रडार पर है.
मुंबईः अरबपति भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक महीना पहले विस्फोटक से भरी एसयूवी कार स्कॉर्पियो खड़ी मिली थी. इस मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब एक रहस्यमयी महिला पर नजर रख रही है, जिसे मुख्य आरोपी सचिन वझे (Sachin Vaze) के साथ दक्षिण मुंबई स्थित एक फाइव-स्टार होटल में देखा गया था. वझे ने होटल में बिताए पांच दिन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वझे (Sachin Vaze) को होटल में प्रवेश करते देखा गया था, जहां उसने फरवरी में कुछ नकली पहचान पत्रों का उपयोग करते हुए कम से कम पांच दिन बिताए थे. इस दौरान उनके पीछे एक रहस्यमयी महिला को भी चलते हुए देखा गया, जो फिलहाल जांचकर्ताओं की रडार पर है.More Related News