
Muzaffarpur में 'दहेज लोभियों' ने नवविवाहिता की ली जान, अधजले शव को गड्ढे में गाड़ा
Zee News
Muzaffarpur News: जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पचदही गांव मे नवविवाहिता को दहेज लोभियों ने हत्या कर आनन-फानन में शव को जला दिया. सूचना के बाद मृतिका के परिजन आनन-फानन में सकरा थाना पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया.
Muzaffarpur: बिहार राज्य में सात निश्चय के योजना के तहत दहेज पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि सूबे में दहेज के कारण हो रहे अपराध में कमी आए. लेकिन सरकार के मंसूबे पर दहेज लोभियों ने फिर से पानी फेर दिया है. राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में दहेज लोभियों ने दहेज के कारण लड़की की हत्या करक शव को जला दिया. इस घटना के बाद से लड़की के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पचदही गांव मे नवविवाहित को दहेज लोभियों ने हत्या कर आनन-फानन में शव को जला दिया. सूचना के बाद मृतिका के परिजन आनन-फानन में सकरा थाना पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया. वहीं, पीड़ित परिवार बताया कि 'हमलोगों ने पंचदही निवासी संतोष के साथ अपनी बेटी की शादी की थी. लेकिन शादी के बाद से ही लगातार ससुराल पक्ष के द्वारा लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. आखिरकार गुरुवार को परिवार वालों ने मिलकर लड़की को मार दिया. परिजनों ने कहा कि ससुराल वालों ने शव को जलाकर सबूत भी खत्म कर दिया है.'More Related News