
Munger: संदेहास्पद अवस्था में महिला की मौत, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
Zee News
Munger Crime News: घटना मुंगेर के मुफसिल थाना क्षेत्र के कालारामपुर गांव की है. यहां मुकेश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी आज सुबह बाथरूम में नहाने गई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
Munger: बिहार के मुंगेर में संदेहास्पद अवस्था में एक महिला की मौत हो गई. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. जानकारी के अनुसार, घटना मुंगेर के मुफसिल थाना क्षेत्र के कालारामपुर गांव की है. यहां मुकेश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी आज सुबह बाथरूम में नहाने गई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक महिला के पति मुकेश कुमार ने बताया कि 'आज सुबह घर का काम खत्म कर बाथरूम में नहाने गई थी. काफी देर बाद जब बाथरूम से नहीं निकली तो हमने बाथरूम के गेट को खटखटाया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला और ना ही कुछ बोला जिसके बाद मैने दरवाजा तोड़ दिया, देखा की पत्नी गिरी हुई है और उसका शरीर पीला पड़ गया है. इसके बाद आस-पास के लोगों को बुलाकर पत्नी को बाथरूम से निकाला.'More Related News