
Munger: शराब के नशे में युवक को गाली-गलौज करना पड़ा महंगा, दोस्तों ने सरेआम मारी गोली
Zee News
Munger Crime news: मंगलवार को जब अंकित सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकल कर बाहर गया तो पहले से घात लगाए बैठे दोस्त अमन, सुमन, बादल सहित अन्य दोस्तों ने उसके ऊपर गोली चला दी.
Munger: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन आए दिन शराब के कारण हो रहे घटनाएं शराबबंदी पर सवाल जरूर खड़ा करती रहती है. कभी पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में शराब की खेप का पकड़ा जाना, तो कभी शराबियों के द्वारा शराब पीकर हंगामा खड़ा करना, तो कभी लोगों के द्वारा शराब के नशे में कोई बड़ी घटना को अंजाम दे देना. ये आए दिन की घटनाएं प्रशासन से शराबबंदी वाली दावों के बारे में सवाल जरूर पूछती हैं. इसी क्रम में शराब के कारण एक ऐसी ही घटना घटी है जिसने शराबबंदी के दावों पर फिर से सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, सूबे के मुगेंर जिले में जहां शराब के नशे में शूरू हुआ गाली-गलौज इतना बढ़ गया कि मामला गोली चलाने तक पहुच गया. लेकिन युवक की किस्मत अच्छी थी की गोली बस उसे छूते हुए निकल गई, जिससे उस युवक की जान तो बच गई, लेकिन वो अभी भी हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है.More Related News