
Munger: एक कुख्यात महिला, जो माहिर थी गोलियों की रासलीला खेलने में, लेकिन अब काटेगी जेल की हवा
Zee News
Munger: जिला बल एवं एसटीफ (STF) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हार्डकोर महिला नक्सली प्रमिला कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.
Munger: बिहार के मुंगेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार, जिला बल एवं एसटीफ (STF) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हार्डकोर महिला नक्सली प्रमिला कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. महिला नक्सली को मुंगेर के लड़ैयाटांड के गोरैया गांव से गिरफ्तार किया गया. महिला नक्सली की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. दरअसल, जिला पुलिस एवं एसटीएफ (STF) जमालपुर की टीम को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. दोनों बलों की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के साहेब टोला लठिया निवासी हार्डकोर महिला नक्सली प्रमिला कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस बारे में एसटीएफ डीएसपी (DSP) सुनील कुमार शर्मा और एएसपी (SSP) अभियान राजकुमार राज ने लड़ैयाटांड़ थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि लड़ैयाटांड पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर महिला नक्सली लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के गोरैया गांव में छिपी हुई है. इसके बाद जिला बल एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर गोरैया गांव से प्रमिला कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News