
Munawwar Rana ने कहा दोबारा CM बने Yogi Adityanath तो छोड़ दूंगा यूपी, ओवैसी को कहा 'वोटकटवा'
Zee News
मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने कहा, 'जिस तरह मुस्लिम युवकों को अलकायदा से जोड़कर प्रेशर कुकर के जरिए आतंक के झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, मुझे डर है कि कहीं यूपी की एटीएस (ATS) मुझे उठा ले और पाकिस्तान के मुशायरों में भाग लेने के लिये आतंकवादी घोषित कर दे.'
लखनऊ: उर्दू के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana ) ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अगले साल 2022 में होने वाले चुनावों के बाद फिर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री बने तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं, तो यह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी के कारण ही होगा. शायर ने आरोप लगाया, ओवैसी और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. बीजेपी और ओवैसी लोगों को गुमराह करने के लिए शैडो बॉक्सिंग में लिप्त हैं. तथ्य यह है कि वे दोनों मतदाताओं का ध्रुवीकरण करते हैं और फिर चुनावी डिविडेंड प्राप्त करते हैं जिससे बड़ा हिस्सा बीजेपी को जाता है.More Related News