![Mumbai Police ने Turkey की Icecream के जरिए Hackers पर साधा निशाना, Viral हुआ मजेदार पोस्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/03/797787-mumbai-police-targets-hackers-through-turkish-ice-cream.jpg)
Mumbai Police ने Turkey की Icecream के जरिए Hackers पर साधा निशाना, Viral हुआ मजेदार पोस्ट
Zee News
Mumbai Police Targets Hackers Through Ice Cream: मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'हैकर्स मजबूत पासवर्ड वाले अकाउंट तक पहुंचने की कोशिश करते हुए.'
मुंबई: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को जागरूकता के लिए इस्तेमाल करने में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) इन दिनों सबसे आगे है. मुंबई पुलिस मजेदार पोस्ट के जरिए लोगों को अलग-अलग मुद्दों पर जागरूक करती रहती है. इस बीच मुंबई पुलिस की एक नई पोस्ट वायरल हो रही है. बता दें कि इस बार मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर स्टाइल से आइसक्रीम सर्व करने का एक वीडियो पोस्ट करके हैकर्स पर निशाना साधा है. ये वीडियो तुर्की का है, जिसमें दुकानदार बड़े स्टाइल से कस्टमर को आइसक्रीम (Turkish Icecream) सर्व कर रहा है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया यूजर्स भी मुंबई पुलिस की इस पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.