
Mumbai Police ने दिलीप कुमार को इस मुनफरिद अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, शेयर किया फिल्म 'शक्ति' का पॉप्युलर सीन
Zee News
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को उनकी 1982 की फिल्म शक्ति (film Shakti) से एक पॉप्युलर सीन शेयर करके श्रद्धांजलि पेश की है.
मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अब हमारे दरमियान नहीं रहे. सात जुलाई की सुबह उनका इंतिकाल हो गया. उनके इंतिकाल के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दिलीप कुमार को एक मुनफरिद अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी थी. अब मुंबई पुलिस का ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. Dilip Sa’ab, we will continue staying true to our ‘karma’ and invest all our ‘shakti’ to keep the ‘mashaal’ of ‘kanoon’ shining bright. दरअसल, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को उनकी 1982 की फिल्म शक्ति (film Shakti) से एक पॉप्युलर सीन शेयर करके श्रद्धांजलि पेश की है.More Related News