
Mumbai: Hydroponic तकनीक से फ्लैट में कर रहे थे गांजे की खेती, तभी NCB ने कर दी रेड
Zee News
मुंबई (Mumbai) में डोंबिवली के पॉश पलावा इलाके में फ्लैट में गांजे (Ganja) की खेती किए जाने का खुलासा हुआ है.
मुंबई: मुंबई (Mumbai) में डोंबिवली के पॉश पलावा इलाके में फ्लैट में गांजे (Ganja) की खेती किए जाने का खुलासा हुआ है. अत्याधुनिक तकनीक से यह खेती कर रहे दो ड्रग पैडलरों (Drug Paddlers) को गिरफ्तार कर उनसे कई नशीली चीजें बरामद की गई हैं. नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि पलावा इलाके में दो बेडरूम का फ्लैट खरीद कर वहां Hydroponic तकनीक से गांजे (Ganja) की खेती की जा रही थी. मुखबिर से इसकी सूचना मिलने पर NCB की टीम ने मौके पर फ्लैट पर छापा मार दिया. इस रेड में फ्लैट से दो ड्रग पैडलर जहांगीर शेख और अरशद खत्री गिरफ्तार किए गए.More Related News