
Mumbai Drugs Case: आइलेंस में छिपाकर लाई गई थी कोकिन, आर्यन खान के पास बरामद हुआ नशे का ये सामान
Zee News
सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी को रेव पार्टी होने का इनपुट 15 दिन पहले ही मिल चुका था. इसलिए अधिकारी पूरी तैयारी के साथ रेड करने गए थे. खबर ये भी है कि एक आरोपी अपने आईलेंस में प्रतिबंधित पदार्थ छिपाकर लेकर आया था.
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई में चल रही एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी (Rave Party) पर रेड की थी, जिसके बाद 8 लोगों के हिरासत में लिया गया था. रविवार दोपहर तक इनमें से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी शामिल है. इस बीच एनसीबी के टॉप सूत्रों ने खुलासा किया है कि पार्टी में एक आरोपी किसी की पकड़ में आने से बचने के लिए आईलेंस के कवर में कोकीन (Cocaine) छिपाकर लाया था.
एनसीबी के टॉप सूत्रों से पता चला है कि मुंबई में होने वाली रेव पार्टी पर खबर विभाग को पहले ही लग गई थी. पिछले 15 दिनों से एनसीबी की टीम इस ऑपरेशन की तैयारी कर रही थी. शनिवार सुबह 20 से 22 अधिकारियों की टीम सर्च वारंट लेकर एनसीबी ऑफिस से निकली. सभी अधिकारी सादे कपड़ों में थे, इसलिए बिना किसी परेशानी और शक के वो पार्टी में शामिल हो गए. लेकिन पार्टी शुरू होने से ठीक पहले एनसीबी ने जांच शुरू कर दी. अधिकारी सभी को कमरे में ले गए और वहां उनकी अच्छे से तलाशी ली गई. इस दौरान 8 लोगों के पास से नशीले पदार्थ बरामद हुए, जिसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया.