
Mumbai: सगी बेटी का Rape और नाबालिग नातिन से किया Sexual Abuse, अब मिली 65 साल के दरिंदे को सजा
Zee News
Mumbai: पीड़िता के मुताबिक, उसके साथ रेप करने के एक महीने बाद उसकी बेटी ने भी बताया कि नाना ने उसके साथ गंदी हरकत की. जब वह अपने माइके गई थी तब उसके और उसकी बेटी के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में शनिवार को स्पेशल कोर्ट (Special Court) ने 65 साल के एक शख्स को अपनी सगी बेटी के साथ रेप और अपनी नाबालिग नातिन से यौन शोषण (Sexually Abuse) करने के अपराध में उम्रकैद (Life Imprisonment) की सजा सुना दी. स्पेशल जज रेखा ने गुरुवार को शख्स को आईपीसी (IPC) की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत दोषी पाया और फिर शनिवार को उसे उम्रकैद (Life Imprisonment) की सजा सुनाई.More Related News