
Mumbai में Tipu Sultan के नाम पर क्यों रखे गए सड़कों के नाम? बीजेपी ने उठाया सवाल
Zee News
मुंबई में टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के नाम पर रखी सड़कों को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी और शिवसेना दोनों आमने-सामने आ गए हैं.
मुंबई: मुंबई में टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के नाम पर रखी सड़कों को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने अब मेयर को चिट्ठी लिखकर नाम बदलने की मांग की है. बीएमसी में बीजेपी (BJP) दल के नेता प्रभाकर शिंदे की तरफ से मेयर किशोरी पेडणेकर को भेजी गई इस चिट्ठी में टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के नाम की दो सड़कों के नाम बदलने की मांग की गई है. साल 2001 में मुंबई के अंधेरी में भवन्स कालेज के पास की एक सड़क का नाम शेर ए मैसूर टीपू सुल्तान मार्ग रखा गया था. इसी तरह साल 2013 में गोवंडी की एक सड़क का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखा गया था. बीजेपी पार्षद ने इन सड़कों के नाम बदलने की मांग की है.More Related News