
Mumbai में विस्फोटक और मर्डर मिस्ट्री में Sachin Vaze पर शक और गहराया, यहां तक पहुंची NIA की पड़ताल
Zee News
NIA की टीम सचिव वझे के ठाणे स्थित घर पहुंची है. शहर की मशहूर साकेत बिल्डिंग स्थित वझे का ये घर भी NIA के रेडार पर है. वहीं एक दावा और सामने आया है कि इस पूरे मामले में कुछ 'अन्य लोग' भी शामिल थे
मुंबई: एंटीलिया केस में पुलिस अफसर सचिन वझे की गिरफ्तारी पर बवाल जारी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) की टीम की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इस बीच बीजेपी सचिन वझे की शिवसेना नेताओं से नजदीकी को लेकर लगातार हमलावर है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया वझे की कंपनियों में शिवसेना नेताओं की साझेदारी के आरोप लगाए हैं. वहीं शिवसेना का कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) इस मामले की जांच करने में सक्षम थी. इस बीच NIA की टीम सचिव वझे के ठाणे (Thane) स्थित घर पहुंची है. गौरतलब है कि एजेंसी की टीम यहां तलाशी के लिए आई है. शहर की मशहूर साकेत बिल्डिंग स्थित वझे का ये घर भी NIA के रेडार पर है. इस बीच सचिन वझे के करीबी और कुछ अन्य लोग भी एजेंसी की पड़ताल के दायरे में हो सकते हैं. वहीं एनआईए ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में कुछ 'अन्य लोग' भी शामिल थे, जो गिरफ्तार पुलिस अफसर सचिन वझे को कथित रूप से निर्देश दे रहे थे.More Related News