
Mumbai में बारिश का कहर, खुले गटर में बह गए दो मासूम; 30 घंटे बाद नहीं चल सकता पता
Zee News
मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. इसी दौरान हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो मासूम खुले गटर में पानी के तेज बहाव के साथ बह गए. 30 घंटे से जारी सर्च अभियान के बावजूद अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है.
मुंबई: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. इससे जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर कई शहरों में पानी जमा होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात करें तो यहां मूसलाधार बारिश के दौरान दो मासूम खुले गटर में बह गए. ये दो अलग-अलग घटनाएं हैं. पहली घटना मुंबई के पास मीरा रोड में हुई तो दूसरी घटना नालासोपारा में हुई. इन दोनों ही मामलों में महानगरपालिका की लापरवाही मासूमों पर भारी पड़ गई. नालासोपारा के बिलालपाडा में रहने वाला 4 साल का अमोल सिंह बारिश में खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. तेज बारिश की वजह से सब जगह पानी भरा हुआ था. इसलिए मासूम को ये पता ही नहीं चला कि वहां खुला गटर है. 30 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मासूम का कुछ पता नहीं चला है.More Related News