
Mumbai में टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले Coronavirus के 6,923 मरीज, 8 लोगों की मौत
Zee News
मुंबई में कोरोना वायरस केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को भी यहां अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले हैं. जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में रविवार को कोरोना (Coronavirus) अपने चरम पर रहा. एक दिन में यहां अब तक के सबसे ज्यादा 6,923 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज सामने आए, जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई. वहीं एशिया की सबसे बड़ी बस्ती धारावी (Dharavi) में भी सबसे अधिक 73 मामले सामने आए, जिससे वहां मामले बढ़कर 4,770 हो गए. हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,380 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर वापस लौट गए. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में अब कुल 3,98,674 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है. इसमें से 11,649 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 3,40,935 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.More Related News