
Mumbai में जेल से छूटे क्रिमिनल के स्वागत में रोका था Traffic, गाजे-बाजे से हुए स्वागत पर अब FIR दर्ज
Zee News
Criminal welcomed like hero in Mumbai: वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठता है कि मामला जब 23 जून का है तो केस 10 दिन बाद यानी 2 जुलाई को दर्ज क्यों हुआ. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तरफ से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई?
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी में एक अपराधी को जमानत मिलने के बाद हुए भव्य स्वागत समारोह को लेकर स्थानीय पुलिस कटघरे में है. दरअसल इस वाकये से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें एक आरोपी को जमानत मिलने के बाद उसके दोस्त और रिश्तेदारों ने उसका फूल माला पहना कर, गाजे बाजे के साथ स्वागत किया. बात निकली तो दूर तक गई और करीब 10 दिन बाद पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जेल से बाहर निकलने के बाद जिस किसी ने भी इस कुख्यात अपराधी के सम्मान की तस्वीरें देखी उसे लगा मानों वो कोई बड़ी कामयाबी हासिल करके लौटा हो या फिर वो कोई समाजसेवी या राजनेता होगा जिस पर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि जब उन्हें सच्चाई पता चली तो वो भी दंग रह गए. क्योंकि वो शख्स एक पेशेवर अपराधी था जिस पर न जाने कितने गुनाह शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज है.More Related News