![Mumbai में जेल से छूटे क्रिमिनल के स्वागत में रोका था Traffic, गाजे-बाजे से हुए स्वागत पर अब FIR दर्ज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/03/862544-mumbai-final.jpg)
Mumbai में जेल से छूटे क्रिमिनल के स्वागत में रोका था Traffic, गाजे-बाजे से हुए स्वागत पर अब FIR दर्ज
Zee News
Criminal welcomed like hero in Mumbai: वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठता है कि मामला जब 23 जून का है तो केस 10 दिन बाद यानी 2 जुलाई को दर्ज क्यों हुआ. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तरफ से इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई?
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी में एक अपराधी को जमानत मिलने के बाद हुए भव्य स्वागत समारोह को लेकर स्थानीय पुलिस कटघरे में है. दरअसल इस वाकये से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें एक आरोपी को जमानत मिलने के बाद उसके दोस्त और रिश्तेदारों ने उसका फूल माला पहना कर, गाजे बाजे के साथ स्वागत किया. बात निकली तो दूर तक गई और करीब 10 दिन बाद पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जेल से बाहर निकलने के बाद जिस किसी ने भी इस कुख्यात अपराधी के सम्मान की तस्वीरें देखी उसे लगा मानों वो कोई बड़ी कामयाबी हासिल करके लौटा हो या फिर वो कोई समाजसेवी या राजनेता होगा जिस पर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि जब उन्हें सच्चाई पता चली तो वो भी दंग रह गए. क्योंकि वो शख्स एक पेशेवर अपराधी था जिस पर न जाने कितने गुनाह शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.