
Mumbai: झूठ बोलना पड़ा भारी, सिंगर Piyu Udasi और उनके भाई पर केस दर्ज
Zee News
मुंबई पुलिस पर कथित रूप से झूठे आरोप लगाने के मामले में सिंगर पियु उदासी (Piyu Udasii) कानूनी शिकंजे में फंस गई हैं. बीएमसी की शिकायत पर पियु और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली: मुंबई पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाली सिंगर पियु उदासी (Piyu udasi) के मामले में नया खुलासा हुआ है. ज़ी न्यूज़ की जांच में पियु उदासी का ये दावा पूरी तरह झूठा निकला है. 28 मार्च को सिंगर पियु उदासी (Piyu dasi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला था. पियु उदासी ने दावा किया कि कि 27 मार्च को जब उनका भाई करण (Karan) दक्षिण अफ्रीका से दुबई होता हुआ मुंबई एयरपोर्ट पर आया तो उसने अपने एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाई. फिर भी उसे जबरदस्ती मुंबई के एक होटल में 7 दिनों तक Quarantine रहने के लिए कहा गया. वहां से एक पुलिस वाला (Mumbai Police) उनके भाई करण उदासी को अंधेरी के होटल साईं लीला ग्रैंड में लेकर गया.More Related News