
Mumbai: कोरोना के मद्देनजर तमाम पाबंदियों के बीच 24×7 फूड डिलीवरी की इजाजत
Zee News
Mumbai Food delivery: सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान किया था. हालिया फैसले के तहत अब भोजन के लिए 24x7 डिलीवरी की इजाजत दी गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के मद्देनजर बरती जा जारी सख्ती के बीच मुंबई में आम लोगों को प्रतिबंधों से थोड़ी राहत दी गई है. मुंबईकरों को राहत देने के लिए हुए इस फैसले के तहत शहर में भोजन यानी फूड आइटम की डिलीवरी अब चौबीसों घंटे (24 ×7) हो सकेगी. वेबसाइट india.com में प्रकाशित खबर के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने बुधवार को ये फैसला लिया है. सख्त प्रतिबंधों के बीच घरों में काम के लिए आने वाली मेड के आवागमन का समय भी तय किया गया है. इसके तहत काम वाली बाई अब सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक काम करके अपने घर लौट सकेंगी. गौरतलब है कि हाल ही में सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार ने पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था.More Related News