
Mumbai: कोरोना के कहर के बीच प्रवासी मजदूरों में घर लौटने की हड़बड़ी, सता रही ये चिंता
Zee News
Maharshtra's Break the Chain Campaign: मुंबई (Mumbai) के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लेकर अन्य जगहों पर इस गरीब तबके की मुश्किलों को देखा जा सकता है. मजदूरों का कहना है कि वो पिछले साल के लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान मिली तकलीफ और दर्द का सामना नहीं करना चाहते.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच 15 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) जैसी सख्त पाबंदियां लगाने का ऐलान हुआ है. सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के ऐलान के बाद प्रदेश में आज बुधवार रात 8 बजे से ब्रेक द चेन अभियान (Break the Chain Campaign) शुरू होगा. जो अगले 15 दिन यानी 30 अप्रैल तक चलेगा. कठोर प्रतिबंधितों की वजह से यहां रहने वाले प्रवासी मजदूरों में एक बार फिर पिछले साल जैसी भगदड़ की स्थिति बन गई है. कामगार किसी भी सूरत में अपने प्रदेश और होमटाउन पहुंचना चाहते हैं. मुंबई समेत प्रदेश के कई शहरों में प्रवासी कामगारों को अपने घरों की ओर निकलने की हड़बड़ी में देखा जा रहा है. मुंबई में प्रदेश से बाहर जाने वाले सेंटर्स पर भारी भीड़ है. मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लेकर अन्य जगहों पर इस गरीब तबके की मुश्किलों को देखा जा सकता है. इन मजदूरों का कहना है कि वो किसी भी हालत में पिछले साल के लॉकडाउन (Lockdown) में हुई तकलीफ और मिले दर्द को नहीं भुगतना चाहते. ऐसे में जब यहां नाइट कर्फ्यू लग गया है तो भला हम यहां क्या करेंगे.More Related News