
Mumbai के लोगों को बड़ी राहत, घरों में काम करने वालों को मिलेगी आवाजाही की इजाजत
Zee News
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज से 'ब्रेक द चेन' अभियान को लागू किया गया है जिसके तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इस बीच सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को 'ब्रेक द चेन' अभियान लॉन्च किया है. इसके तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, जो आज 14 अप्रैल से लागू होंगी. कोरोना के संक्रमण ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को भी अपनी चपेट में ले लिया है. इस बीच मुंबई सिविक चीफ आईएस चहल ने कहा है कि घरों में काम करने वालों को आवाजाही की इजाजत होगी. उन्होंने प्रतिबंधों से बाहर रखा जाएगा.More Related News