
Mumbai के तीन Railway Station और Amitabh Bachchan के बंगले में है Bomb, फोन के बाद 2 गिरफ्तार
Zee News
Maharashtra Crime News: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को शहर में 4 स्थानों पर बम रखे जाने को लेकर एक कॉल आया था, जिसके बाद सभी जगहों पर सुरक्षा और बढ़ा दी गयी. हालांकि अभी तक इन स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है.
मुंबई: शहर की हाईटेक पुलिस ने झूठी खबर देकर धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने झूठा फोन (Hoax call) करने वाले इन आरोपियों को मुंबई से सटे कल्याण (Kalyan) इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने शराब के नशे में धमकी भरा कॉल किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में से एक ने फोन करके कहा था कि CST, भायखला, दादर और फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर पर बम रखा गया है. इसके बाद CST में GRP और बॉम्ब स्क्वाड ने शुरू कर दी तो पुलिस ने अमिताभ बच्चन के चारो बंगलो के आस पास पूरी मुस्तैदी से छानबीन की.More Related News