
Mumbai की मेयर Kishori Pednekar का हरिद्वार महाकुंभ पर विवादित बयान, कहा- कुंभ से लौट रहे लोग प्रसाद में कोरोना बांटेंगे
Zee News
देश में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के बीच अब हरिद्वार के महाकुंभ को लेकर सियासत तेज हो गई है. मुंबई की मेयर किशोर पेडणेकर (Kishori Pednekar) ने कुंभ के श्रद्धालुओं पर विवादित बयान दिया है.
मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ रहे मामलों के बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh 2021) को लेकर विवादित बयान दिया है. मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि जो लोग कुंभ मेले से लौट रहे हैं, वो प्रसाद में कोरोना बांटेंगे. | "Those returning from Kumbh Mela to their respective states will distribute Corona as 'prasad'," says Mumbai Mayor Kishori Pednekar मीडिया से बात करते हुए मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) ने कहा कि कुंभ (Haridwar Mahakumbh 2021) में बड़ी संख्या में लोग स्नान को गए थे, जोकि अब अपने-अपने राज्य वापस लौट रहे हैं. ये लोग अब अपने-अपने राज्यों में प्रसाद के रूप में कोरोना (Coronavirus) बांटने का काम कर करेंगे. मेयर ने कहा, 'इन सभी को अपने खर्च पर क्वारंटीन हो जाना चाहिए. मुंबई में भी हम ऐसा ही करने के बारे में सोच रहे हैं.'More Related News