
Mumbai: अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 7 कोरोना मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Zee News
मुंबई (Mumbai) के इस अस्पताल में 7 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया. परिजनों ने जमकर हंगामा किया. ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से मौत के दावे को अस्पताल प्रबंधन ने खारिज कर दिया है.
मुंबईः देश की आर्थिक राजधानी के नालासोपारा (Nalasopara ) स्थित हॉस्पिटल में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी की वजह से 7 कोरोना मरीजों की कथित तौर पर मौत हो गई. इस मौत के बाद आक्रोशित हुए परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया. इस बीच मुंबई (Mumbai) के इस अस्पताल में हुए हंगामे का मामला जोर पकड़ रहा है. "It's only hospital accepting critical patients in the area. Those patients died either due to their age or co-morbidities," said a doctor from hospital देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के शुरुआती दौर से ही महाराष्ट्र (Maharashtra) संक्रमण के मामलों में देश में टॉप पर रहा है. लापरवाही के कारण भी शहर में मरीजों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच मुंबई के इस अस्पताल में हुए हंगामे की तस्वीरें सुर्खियों में हैं. ऑक्सीजन की कमी से मौत के दावे को अस्पताल प्रबंधन ने खारिज कर दिया है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से ये भी कहा गया कि सभी मृतकों की हालत अस्पताल में भर्ती होने वाले दिन से ही गंभीर थी. — ANI (@ANI)More Related News